24 लाख और ज्वेलरी घर के नीचे खजाने का झांसा देकर लूटी

फरीदाबाद
समयपुर कॉलोनी निवासी युवती ने अंधविश्वास के चक्कर में लाखों रुपये और ज्वेलरी गंवा दी। युवती का कहना है कि एक महीने पहले उसके घर में अजीब आवाजें आती थीं और दरवाजे अपने आप खुल जाते थे। दोस्त के साथ वह सहारनपुर गईं, जहां एक व्यक्ति से मुलाकात होने पर उसे घटना के बारे में बताया। जिसके बाद उसका नाम लेकर 3 तांत्रिक घर आए। उन्होंने घर के नीचे खजाना गड़ा होने की बात कहकर कैश व ज्वेलरी रखने को कहा। फिर तीनों 24 लाख रुपये व गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सेक्टर-58 निवासी नीतू मीना ने शिकायत दी है कि दिसंबर में उनके मकान में अजीब सी आवाजें आती थीं। दरवाजे अपने आप ही खुल जा रहे थे। जिससे वह और उनका परिवार घबरा गया। उन्होंने अपने दोस्त साजिद से इस मामले में मदद मांगी। साजिद उसे सहारनपुर लेकर गया। जहां वे तसरीफ नाम के व्यक्ति के घर 3 दिन रुके। इस दौरान पीड़िता ने अपनी परेशानी तौसीफ से साझा की। तौसीफ ने कई तांत्रिकों से मिलवाने की बात कही। मगर नीतू बिना मिले अपने घर वापस आ गईं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घर वापस आने के बाद कई तांत्रिकों के कॉल आने लगे। सभी तसरीफ का नाम लेकर समस्या को दूर करने का दावा करने लगे। इन्हीं में से एक तांत्रिक ने उन्हें झांसे में ले लिया और रविवार को सुबह 11:30 बजे अपने दो अन्य साथियों के साथ उनके घर आ धमका।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी तांत्रिक ने घर में प्रवेश करते ही कहा कि घर के नीचे बड़ी मात्रा में खजाना दफन है। उसने यह भी कहा कि खजाना निकलने पर उन्हें उस खजाने का 25% हिस्सा देना होगा। जिसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ तंत्र विद्या का ड्रामा शुरू कर दिया। फिर अपने दावों और बातों में परिवार के लोगों को सम्मोहित कर लिया। पीड़िता ने बताया कि तांत्रिकों ने उनसे 25 लाख रुपये लाने को कहे। पीड़िता के परिवार ने बीते दिनों राजस्थान में अपनी पुरानी जमीन बेची थी। जिसके 16 लाख रुपये उन्हें मिले थे। इसके साथ ही घर में परिवार के खातों से पीड़िता ने 8 लाख रुपये और जुटा लिए। जिसके बाद उन्होंने 24 लाख रुपये व 1 लाख के करीब के जेवरात तांत्रिक के कहने पर घर के एक कमरे में लाकर रख दिए। पीड़िता ने बताया कि पैसे व जेवरात रखने के बाद आरोपी तांत्रिक ने एक सोने का सिक्का दिखाकर दावा किया कि यह सिक्का उनके घर से निकला है। जिसे उन्हें प्रवाहित करना होगा। जिसके बाद उनकी परेशान दूर हो जाएगी। फिर तांत्रिक उनकी मां के साथ उसे प्रवाहित करने गए और लौटकर घर के दरवाजे पर कहने लगे कि उन्हें भूख लगी है और वे खाना खाने जा रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि इस बात पर उन्हें तांत्रिक पर शक हुआ तो उन्होंने घर में ही उन्हें खाना खिलाने की बात कही। इसपर वह उनके भाई को साथ लेकर जाने की बात कहने लगे। जब परिवार नहीं माना तो आरोपितों ने घर पर ही खाना लाने को कहा। पीड़िता का परिवार जब खाना लेने घर के ऊपर गया, उतनी ही देर में तीनों अपनी गाड़ी UP-11-AP-9796 से कैश व जेवरात लेकर फरार हो गए।

Source : Agency

14 + 6 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]